Cooch Bihar, West Bengal

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार स्थित गुंजाबारी सेवाकेन्द्र पर आध्यात्मिक विश्वकर्मा सम्मेलन में विधायक मिहिर गोस्वामी, एडवोकेट एवं समाज सेवक अभिजीत दे भौमिक, माउण्ट आबू से आए बीके कीर्ति, स्थानीय सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके सम्पा रही मौजूद, विश्व नवनिर्मान के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में बीके सम्पा ने विश्व में हो रही हलचल में स्थिर रहने के लिए आध्यात्मिकता की आवश्यकता पर दिया ज़ोर।