Cooch Behar, West Bengal
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार सेवाकेंद्र प्रभारी बीके संपा ने इस संकट की घड़ी में धन तथा खा़द्य समाग्री वितरण दोनों तरह से सहयोग प्रदान किया जिसके अन्तर्गत मुख्यमंत्री राहतकोष में 25 हज़ार रूपए का चेक डिप्टी मजिस्ट्रेट मिस्टर थापा को प्रदान किया साथ ही कई गरीबों को मुफ्त में अनाज वितरित करने के साथ ही निराकार परमात्मा शिव के दिव्य अवतरण का संदेश देते हुए राजयोग को जीवन में शामिल करने कि अपील की इसके अलावा खेतों में भी उगने वाले अनाज व सब्ज़ियां शुद्ध बने इसके लिए बीके बहनों ने राजयोग द्वारा प्रकृति को सकाश दिया और बेज़ुबान पशुओं को खाना खिलाया इस पूरे कार्यक्रम में बीके डॉ. स्वप्न सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।