Cooch Behar, West Bengal

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में गोसका मंडी में कार्यक्रम हुआ, जहां इंदौर से धार्मिक प्रभाग के कार्यकारी सदस्य बीके नारायण ने जीवन जीने की कला विषय मौजूद लोगों को प्रेरित किया। इस अवसर पर व्यवसाय समिति के सभापति जीतेन्द्र नरदास, कूच बिहार की सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके सामा मौजूद रही।