Brahmapur, Odisha

ओड़िशा के ब्रह्मपुर सेवाकेंद्र द्वारा कॉल ऑफ कोविड फॉर हेल्दी माइंड एंड हेल्दी बॉडी विषय पर ई सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें गोपालपुर के विधायक डॉ प्रदीप पानीग्रही, ब्रह्मपुर सबज़ोन की निदेशिका बीके मंजू, ब्रह्मपुर के प्रभु उपहार रिट्रीट सेंटर की निदेशिका बीके माला, स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रोफसर डॉ. भारती मिश्रा मुख्य वक्ता रहीं।