BJB Nagar, Bhubaneswar

ओड़िशा के भुवनेश्वर में बीजेबी नगर सेवाकेंद्र द्वारा गरीब, निराधार और अनाथ बच्चों की संस्थान पल्ली युनायाना सेवा समिति में आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके तपस्विनी, पीयूएसएस की सचिव स्वाति पात्रा, सेवानिवृत्त हाईस्कूल प्रिंसिपल ज्योत्सना रे, भूजल विकास के अधीक्षक अभियंता सुकांत, पूर्व रेलवे के स्टेशन मैनेजर राधाकांत रूल, सीबीएसई 10 वीं बोर्ड परीक्षा में दूसरी स्थान और राष्ट्रीय स्तर पर 5 वें स्थान पर रही आराधना मनस्विनी समेत 180 से भी अधिक विद्यार्थी मौजूद थे.
इस दौरान बच्चों को मार्गदर्शित किया गया की कैसे राजयोग मेडिटेशन से जीवन में परिवर्तन आता है और कैसे हमारी एकाग्रता शक्ति बढती है. इसके बावजूद सभी विद्यार्थियों से अपनी दिनचर्या में राजयोग को शामिल करने की अपील की वही परमात्मा से सम्बन्ध जोड़ शक्तियों से अपनेआप को भरने पर जोर दिया।