Bihar

बिहार के जयनगर में नैतिक शिक्षा का महत्व विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के मुख्यालय माउंट आबू से आये वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुये कहा कि छात्रों में माता- पिता एवं देश के लिये श्रेष्ठ भावनायें होनी चाहियें
दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई इस कार्यशाला में प्राचार्या रागिनी चैधरी एवं छात्र – छात्राओं ने भी अपने अनुभव साझा किये, मौके पर माउंट आबू से आये बीके पुरूषोत्तम, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रीना, डॉ. धनिकलाल यादव मौजूद थे।
इसीक्रम में मारवाड़ी धर्मशाला में तनाव मुक्त जीवन विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें बीके भगवान ने तनाव से होने वाले नुकसान बताये एवं खुशनुमा जीवन बनाने के लिये रोजाना राजयोग मेडीटेशन का अभ्यास करने की सलाह दी व स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रीना एवं अन्य बीके सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।