Bihar

बिहार में सीतामढ़ी के सशस्त्र सीमा बल 51th बटालियन में तनाव मुक्ति पर कार्यक्रम, माउंट आबू से आए राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान ने सकारात्मक विचारों को बताया आत्मा का भोजन, साथ ही राजयोग द्वारा शरीर को स्वस्थ बनाने का भी किया आहवान।
इस मौके पर डिप्टी कमांडेंट लोकेश कुमार सिंह, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके वंदना समेत कई सदस्य मौजूद, बड़ी संख्या में में सीमा सुरक्षा के जवानों ने लिया हिस्सा।