Bhubaneswar, Odisha
ओड़िशा भुवनेश्वर स्थित एसबीआई लर्निंग सेंटर द्वारा एसबीआई के सुरक्षा बलों में आध्यात्मिकता की अलख जगाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसे मार्गदर्शित करने के लिए विशेष बिजेबीनगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके तपस्विनी को आमंत्रित किया गया… इस कार्यशाला का विषय रहा… डेवलपिंग इनर स्ट्रेंथ टू सिक्योर आउटर सक्सेस कार्यशाला में एसबीआई लर्निंग सेंटर के डायरेक्टर रबिनारायण पटनायक मुख्य रूप से मौजूद रहे, कार्यशाला में बीके तपस्वनी ने जीवन में स्थिरता और आध्यात्मिक शक्ति की आवश्यकता पर जोर दिया तो बीके संतोष ने संस्थान का संक्षिप्त परिचय देते हुए देश विदेश में होने वाली सेवाओं की जानकारी दी कार्यशाला की अंतिम कड़ी में सभी प्रतिभागियों को मानसिक व्यायाम के साथ शारीरिक व्यायाम भी कराया गया।