Bhubaneswar, Odisha
ओड़िशा के भुवनेश्वर में केदार गौरी अपार्टमेंट द्वारा वहां के रहवासियों के लिए आध्यात्मिक स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका विषय रहा हैप्पीनेस अंलिमिटिड। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ को आमंत्रित किया गया, जिसमे अलारपुर सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके अर्पणा ने उपस्थित होकर 5 विकारों से स्वयं को बचाने की बात कही।
इस अवसर पर बीके तपस्विनी, भूजल निदेशालय ओड़िशा के पूर्व चीफ इंजीनियर मुरलीधर पंडा, दीलिप मोहंती, केदार गौरी समेत सोसइटी के रहवासियों ने कार्यक्रम का लाभ लिया।