Bhubaneswar, Odisha
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/02/08-Patia-Bhuwaneshwar-2.jpg)
भुवनेश्वर के पटिया में आई.टी प्रभाग द्वारा ‘राजयोग ध्यान की आवश्यकता‘ विषय पर कार्यक्रम रखा गया, जिसमें कई प्रतिष्ठित अतिथियों में बटोई सिस्टम्स प्रो. लि. के सी.ई.ओ और फाउण्डर अश्विनी कुमार राठ, भुवनेश्वर सबज़ोन प्रभारी बीके लीना की मुख्य मौजूदगी रही। इस अवसर पर आयोजित विषय पर अतिथियों ने चर्चा की, वहीं हालही में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों की आत्म शांति के लिए प्रार्थना की गई।