Bhubaneswar, Odisha
1 min read![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/01/3.-Unit-8-Bhubneshwar-2.jpg)
कागज़ पर उभरे बिंदुओं के आधार पर दृष्टि बाधित लोगों के जीवन में प्रकाश फैलाने वाली ब्रेल लिपि जिसे ईज़ाद कर लुई ब्रेल नेत्रहीन बच्चों के लिए मसीहा बन गये उनकी याद में भुवनेश्वर के यूनिट 8 सेवाकेंद्र पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संस्थान ने सरकार के साथ मिलकर दृष्टि-बाधित लोगों की समानता सुनिश्चित करने के लिए एक अखिल ओडिशा अभियान का शुभारम्भ किया।
संस्थान के देव्यांग योजना के राष्ट्रीय संयोजक बी.के. सूर्यमणि, भुवनेश्वर सबज़ोन इंचार्ज बीके लीना, एसएसईपीडी विभाग के प्रमुख सचिव आईएएस नितेन चंद्रा, ओड़िशा प्रशासनिक सेवा से सन्यासी बेहेरा समेत कई गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ
इस दौरान बीके सूर्यमणि ने अतिथियों को राजयोग मेडिटेशन के साप्ताहिक कोर्स की जानकारी दी और अंत में अतिथियों ने शिवध्वज दिखाकर अभियान को आगे लिए रवानगी दी।