Bhubaneswar, Odisha

भुवनेश्वर के पटिया सेवाकेन्द्र के 11वें वार्षिकोत्सव पर ‘सड़क सुरक्षा हमारी सामाजिक ज़िम्मेवारी है‘ इस थीम को लेकर शहर में एक जागरुकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन असिस्टेंट कमीश्नर स्वास्तिक पंडा, पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एडिशनल चीफ इंजीनियर राबी नारायण पृस्टी द्वारा सम्पन्न हुआ, जिसके पश्चात् रैली के सदस्यों ने नंदन कानन रोड के पाटिया चौक पर लोगों में सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जाग्रति लाई।
आगे वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सेवाकेन्द्र पर आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर भुवनेश्वर नोर्थ के विधायक सुशांत कुमार, जयदेव के विधायक अरबिंद धाली, बीके प्रवा, बीके मिनि समेत स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके गुलाब की विशेष उपस्थिति में सालगिरह की खुशियां मनाई गई, वहीं अतिथियों ने अपनी शुभआशाएं व्यक्त की।