Baranagar, Kolkata

युवाओं को व्यसनमुक्त बनाने के उद्देश्य से कोलकाता के बारानगर सेवाकेन्द्र द्वारा गुरु नानक इंस्टीट्यूट ऑफ फारमाक्युटिकल साइंस एण्ड टेक्नोलोजी में डिजिटल डीटोक्स और एन्टी टोबैको विषय पर जागृति कार्यक्रम किया गया आयोजित, प्रथम वर्ष की दो कक्षाओं के विद्यार्थियों ने लिया भाग। इस अवसर पर राजयोग शिक्षिका बीके पिंकी ने बच्चों को बताया- मोबाइल के उपयोग से समय की होती है बर्बादी, वहीं सोच को सकारात्मक बनाने व सेल्फ कंट्रोल के लिए राजयोगा मेडिटेशन की सिखाई विधि।