Agartala, Tripura

त्रिपुरा के अगरतला में भी मदद का सिलसिला जारी है इसके अर्न्तगत अगरतला सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कबिता के निदेर्शन में जीपी हॉस्पिटल में लगभग 400 लोगों को भोजन के पैकेट्स बंटवाए गए इसके अलावा हापनिया के डॉ. भीम राव अंबेडकर हॉस्पीटल में भी 250 लोगों को भी भोजन वितरित कर बीके बहनों ने उनके मंगल स्वास्थ्य की कामना की। गरीब व असहाय लोगों की मदद के अलावा आदिवासी समुदाय के लगभग 20 परिवारों को भी बीके सदस्यों ने राशन व ज़रूरत की चीजें मुहैया कराई और उन्हें हिम्मत व परमात्मा पर विश्वास रखने की बात कही बीके सदस्यों ने कहा कि वक्त सदा एक जैसा नहीं होता है हमेशा बदलता रहता है आज यदि बुरा वक्त है तो एक दिन अच्छा समय भी जरूर आएगा। गौरतलब है कि अगरतला सेवाकेंद्र द्वारा पहले भी मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख का चेक प्रदान किया गया था ताकि ज़रूरतमंद लोगों की मदद की जा सके।