नालंदा बिहार तीन दिवसीय राजयोग शिविर प्रशिक्षण दिया गया जिसमें वार्ड पार्षद पवन बरनवाल जी ने लाइट जलाकर उद्घाटन किये ।ज्योति बहन ने उनको स्लोगन देकर सम्मानित किया । देवनंदन भाई, जोगिंदर ,भाई गीता माता 100 से भी ज्यादा भाई बहन उपस्थित थे ।सभी ने उसका लाभ उठाएं जिसमें पवन बरनवाल जी ने कहा कि यह सराहनीय कार्य हो रहा है जिससे माता और भाइयों को राजयोग का ज्ञान हो। घर मैं सुख और शांति हो ।

More Stories
राजयोगिनी दादी प्रकाशमणी जी स्मृति दिवस
ब्रह्माकुमारिज़ मुंबई बोरिवली वेस्ट सेंटर पर ध्वजारोहन
डॉक्टर्स के लिए आयोजित किया विशेष कार्यक्रम