December 21, 2025

PeaceNews

चिकिस्छा शिविर का आयोजन

बनमालीपुर ( ओडिशा)

बनमालीपुर सब सेंटर से आज भुवनेश्वर से आई हुई CURE Bye मेडिकल टीम तरफ से चख्यू चिकिस्छा शिविर का आयोजन किया गया था। इसी शिविर में स्थानीय सरपंच बहन बासंति बेहेरा तथा नयागढ़ मुख्य सेबाकेंद्र प्रभारी बीके मिनी दीदी उद्घाटन किए थे। इसी चिकिश्छा शिविर में लगभग २०० आई पेटेंट लाभान्वित हुए थे।