April 6, 2025

PeaceNews

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कुरूक्षेत्र में सम्मेलन का आयोजन

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कुरूक्षेत्र में मंगलवार, 02 अप्रैल को आत्म-चिंतन पर सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का आयोजन  Rajyog Thought Lab  द्वारा  किया गया । सम्मेलन में मुख्य अतिथि बीके  प्रोफेसर ई.वी. गिरीश (इंटरनॅशनल स्पीकर व सक्सेस कोच ) , विशिष्ट अतिथि डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर दीक्षित गर्ग, प्रोफेसर प्रभारी Acting club V.P Singh, Thought Lab Coodinator डॉ अंशु पाराशर, डॉ थान सिंह सैनी ,  बीके अमित भाई उपस्थित थे |सम्मेलन के आरंभ में डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर दीक्षित गर्ग ने मौजूदा सभी व्यक्तियो का स्वागत कर आभार प्रकट किया | इस सम्मेलन मे विद्यार्थियों ने भारी संख्या में उत्साह-पूर्वक हिस्सा लिया। विद्यार्थि आत्म-चिंतन के बारे मे जानने को उत्‍साहित थे | डीन स्टूडेंट वेलफेयर ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन मे शारीरिक स्वास्थ्य , मानसिक स्वास्थ्य, भावनात्मक स्वास्थ्य और आध्यात्मिक स्वास्थ्य पर विद्यार्थियों को अपना ध्यान केंद्रित करने का संदेश दिया। प्रोफेसर प्रभारी Acting club ने उदारण के माध्यम से विद्यार्थियों को तनावमुक्त रहने के उपाय बताये और तनावमुक्त जीवन जीने का संदेश दिया |

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर ई.वी. गिरीश जो अपनी अनूठी शैली और लोगो को प्रेरित करने की क्षमता के लिए जाने जाते है | जिन्होने बताया कि शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ़ परीक्षा नहीं, बल्कि अपने जीवन को अच्छे मूल्‍यो से संवर्धन करे | इसके साथ ही पेशेवरों में दबाव को कैसे संभालें के बारे में भी बात की, और अंत में उन्होंने यह बताया कि हम प्रणाली को बदल नहीं सकते, लेकिन हम अपने आप को बदल सकते हैं, और इसके साथ आत्मज़ागरूकता का संदेश देकर अपने प्रेरणादायी उद्बोधन को समाप्त किया |

डॉ थान सिंह सैनी ने वोट ऑफ थैंक्स में रचनात्मकता और भिन्न सोच के संदेश को साझा किया। इस सम्मेलन से विद्यार्थी अपने आप को काफ़ी ऊर्जावान , आत्मविश्वास से भरपूर एवं प्रेरित महसूस कर रहे थे|