October 27, 2025

PeaceNews

माननीय राज्यपाल को राखी बाँधी

हमें इस पावन रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर वी.वी. पुरम सबज़ोन की सबज़ोनल इंचार्ज, राजयोगिनी बी.के. अंबिका दीदी द्वारा कर्नाटक के माननीय राज्यपाल श्री थावर चंद गहलोत को बाँधी गई राखी की तस्वीरें साझा करते हुए खुशी हो रही है। रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर, कृपया अपने बैंगलोर वी.वी. पुरम दिव्य परिवार की ओर से प्रेम और शांति की हार्दिक शुभकामनाएँ स्वीकार करें।