बनमालीपुर ( ओडिशा)
बनमालीपुर सब सेंटर से आज भुवनेश्वर से आई हुई CURE Bye मेडिकल टीम तरफ से चख्यू चिकिस्छा शिविर का आयोजन किया गया था। इसी शिविर में स्थानीय सरपंच बहन बासंति बेहेरा तथा नयागढ़ मुख्य सेबाकेंद्र प्रभारी बीके मिनी दीदी उद्घाटन किए थे। इसी चिकिश्छा शिविर में लगभग २०० आई पेटेंट लाभान्वित हुए थे।
More Stories
ज्योतिर्लिंग दर्शन आध्यात्मिक मेला
अनुशासन, परिश्रम और संस्कार, यही जीवन का आधार
पीतमपुरा सेवाकेंद्र पर तनावमुक्त जीवन कार्यक्रम