Shahpura, Rajasthan

राजस्थान के शाहपुर सेवाकेंद्र द्वारा तनावमुक्त जीवन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, मुख्य वक्ता के तौर पर मुख्यालय माउंट आबू से पधारे वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवन ने ज्ञान धन को जीवन की असली पूंजी बताते हुए हर परिस्थिति में समस्याओं का कारन धुंडने के बजाय निवारण में जाने की बात कही साथ ही जीवन को रोगमुक्त, दीर्घायु एवं सफल बनाने के लिए नैतिक मूल्यों को धारण करने की सलाह दी कार्यक्रम में सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी शिव प्रकाश ओमानी, पत्रकार मूलचंद पेस्वानी, समाजसेवक रामस्वरूप काबरा समेत कई गणमान्य लोक मौजूद रहे।