Malad, Mumbai

ब्रह्माकुमारीज़ के मलाड सेवाकेन्द्र द्वारा दिंडोशी के शीला रहेजा गार्डन में निःशुल्क मेडिकल चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया, जिसके अन्तर्गत ब्लड सुगर, कोलेस्ट्रॉल, आई चेकअप, डेंटल, बोन डेन्सिटी आदि टेस्ट इस कैम्प में शामिल किए गए थे, जिसका स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर लाभ लिया।
तीन दिनों तक लगे इस जांच शिविर का शुभारम्भ बी.एम.सी के मलाड गार्डन के अधीक्षक एच.पी. गोसावी, फिल्म अभिनेता एवं टी.वी. कलाकार विक्रम मकंदसर एवं डॉ. वेद थापड़, ज्ञानधारा सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके शोभा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया, इस शिविर में चिकित्सा प्रदर्शनी समेत जागरुकता सत्र का भी आयोजन हुआ, जिसमें बीके शोभा ने सभी को निद्रा प्रबंधन, स्वास्थ्य के लिए भोजन एवं मेडिटेशन आदि विषयों पर लोगों को प्रेरित किया।
शिविर के अन्तर्गत स्वास्थ्य जागरुकता के लिए एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें डॉ. वेद थापड़ ने स्वस्थ रहने के गुर सिखाए।
इस शिविर का आयोजन विभिन्न चिकित्सा कम्पनियों और अस्पतालों में सन फार्मा, सुराणा अस्पताल तथा अन्यों के सहयोग से किया गया था, जिसका लगभग 400 मरीज़ों ने लाभ लिया।