Rajasthan

जयपुर के वैशाली नगर सेवाकेंद पर स्ट्रेस इरैडिकेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें तकरीबन 70 पुलिस पर्सोनेल उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का शुभारंभ डिप्टी एसपी मदन, कर्नल बी सी सती, जयपुर सबज़ोन प्रभारी बीके सुषमा, बीके चंद्रकला और बीके अनामिका ने दीप जलाकर किया। इस दौरान स्ट्रेस मैनेजमेंट, आर्ट ऑफ हैप्पी लिविंग और सेल्फ एम्पावरमेंट जैसे विषयों पर सदस्यों ने प्रकाश डाला और राजयोग द्वारा तनवमुक्त बनने का आह्वान किया।