“Brahma Kumari Marg”

समाज में शांति व सौहार्द स्थापित करने के लिए संकल्पित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के यूपी में कासगंज स्थित सेवाकेंद्र के मार्ग का नाम ‘ब्रह्माकुमारी मार्ग’ रखा गया है, जिसका अनावरण जिलाधिकारी आर.पी सिंह ने किया।
इस दौरान सेवाकेंद्र पर कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया……जिसमें आर.पी सिंह ने बाह्या स्वच्छता के साथ मन की स्वच्छता को भी रखने पर जोर दिया………इस दौरान सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सरोज, मुख्यालय माउंट आबू से आए बीके गजेन्द्र, बीके संतोष, अधिशासी अभियंता रामपूजन श्रीवास्तव, जेई यमुना प्रसाद समेत अनेक लोग उपस्थित थे।