West Bengal – Singur

पश्चिम बंगाल के सिंगूर में पुलिस कर्मियों के लिये तनाव प्रबंधन एवं आत्म सशक्तिकरण विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें वर्धमान सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रूमा ने कहा कि हर परिस्थति को सकारात्मक द्रष्टि से देखना एवं सर्व के प्रति शुभकामना रखना तनाव मुक्त जीवन का आधार है, साथ ही राजयोग शिक्षिका बीके बिंदु ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए राजयोग का महत्व बताया।
सिंगूर के बीडीओ हाल में संपन्न हुये इस कार्यक्रम का लाभ पुलिस अधिकारी सुखमय चक्रवर्ती सहित दौ से अधिक पुलिस कर्मियों ने भाग लिया ।