51st State Police Shooting Campaign

ओडिशा के डेंकानाल में 51 वां राज्य पुलिस शुटिंग कम्पटीशन का आयोजन किया गया जिसमें डीजी डॉ. राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने स्थानीय सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके उषा को मुख्य रूप से आमंत्रित किया। इस दौरान बीके उषा ने उनसे ज्ञान चर्चा करके ईश्वरीय सौगात भेंट की एवं संस्थान के मुख्यालय माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया।