USA
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में स्थित संयुक्त राष्ट्र एवं पश्चिमी गोलार्ध की सबसे बड़ी ईमारत वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में ब्रह्माकुमारीज द्वारा चलाए जा रहे 7 अरब सत्कर्मों की महायोजना के निदेशक बीके राम प्रकाश सिंघल को ‘समस्याओं को अवसरों में और तनाव को ताकत में बदलें’ इस विषय पर प्रकाश डालने के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था. इस मौके पर डब्लुटीसी के निदेशक मकेन मुख्य रूप से उपस्थित थे।
अपने वक्तव्य में बीके राम प्रकाश सिंघल ने बताया की यह परियोजना हर किसी को अपने कार्यस्थल पर सिर्फ कर्तव्यों, दायित्वों और अपेक्षाओं से ऊपर उठकर करुना, दया, उदारता जैसे दिव्या गुणों की लहर फैलाने के लिए प्रेरणा दे रही है. आगे उन्होंने बताया 9/11 की घटना ने उन्हें अपने सहयोगियों की नैतिक और आध्यात्मिक रूप से मदत करने का अवसर दिया. इस मौके पर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के महाप्रबंधक एडम भी मुख्य रूप से मौजूद थे.