USA
1 min read![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2018/09/16-California-USA-_OLD-5.jpg)
कैलिफोर्निया के अल्मेडा काउंटी स्थित फ्रीमोंट में 26थ फेस्टिवल ऑफ ग्लोब और परेड का आयोजन किया गया। यह आयोजन उत्तरी कैलिफोर्निया के इंडो-अमेरिकन संघ के प्रयास से सम्पन्न हुआ, जिसमें ब्रह्माकुमारीज के सिलिकॉन वैली मेडिटेशन सेंटर ने पूरा सहभाग लिया। इस उत्सव में ब्रह्माकुमारीज़ समेत कई संस्थाओं ने भाग लिया था, जिसमें झाकियों के माध्यम से भारत की गरिमा को दर्शाया गया।
इस मौके पर मिल्पिटास सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कुसुम समेत 35 से भी अधिक बीके सदस्यों ने शिव ध्वज लहराकर परेड में हिस्सा लिया, साथ ही परमात्म अवतरण का सन्देश देते हुए सभी को राजयोग मेडिटेशन सीखने की अपील भी की.