USA
अमेरिका में मिसौरी के सेंट लुइस स्थित ब्रह्माकुमारीज़ के सेन्टर पर सिगनिफिकैन्स आफ राखी फेस्टीवल पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पीस विलेज की निदेशिका बीके कला ने शिरकत कर बीके मेम्बर्स को परमात्मा के साथ संबंध जोड़कर विकारों से स्वयं की रक्षा करने का आह्वान किया। इस मौके पर स्थानीय सेन्टर की कोर्डिनेटर बीके प्रिया भी मुख्य रुप से मौजूद।
इसी कड़ी में आगे सीनियर्स एसोसिएशन के मेम्बर्स के लिए राजयोग शिविर आयोजित जिसमें 50 से भी अधिक मेम्बर्स ने भाग लिया। इस दौरान बीके प्रिया ने सभी को आत्मा और परमात्मा का वास्तविक परिचय दिया।