USA
नारी शब्द में ही महानता, ममता, करूणा, मातृत्व और मानवता की कल्याणकारी प्रवृत्तियों का समावेश है जिसके कारण ही सृष्टि में संस्कृति का उत्थान और उत्कर्ष हो रहा है, इसी विषय पर चर्चा के लिए टेक्सास के डलास स्थित तपस्याधाम में वूमेंस रिट्रीट का आयोजन किया गया द फोर फेसेस ऑफ वीमेन थीम के अंतर्गत आयोजित इस रिट्रीट में मेक्सिको से आई बीके योलांडा ने सभा को संबोधित किया।
इस कार्यक्रम में विविध गतिविधिया भी आयोजित की गई थी। अंत में सभी प्रतिभागियों ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा की यहाँ रिट्रीट सभी के लिए एक यादगार रहेगा और जीवन में परिवर्तन लाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।