USA
1 min readब्रह्माकुमारिज के महिला विभाग की चेयरपर्सन और रूस में सेवाओं जनरल डायरेक्टर बीके चक्रधारी हलिमे यु.एस दौरे पर थी…इस सात दिवसीय स्पिरिचुअल टूर में उन्होंने टेक्सास स्थित डलास और अर्लिंग्टन में विशेष राजयोग कार्यशालो को संबोधित किया. सबसे पहले वो पहुंची डलास में जहां फार्मर्स ब्रांच में पहले सत्र में उन्होंने ‘सोल्विंग इनर कांफ्लिक्ट्स‘ टॉपिक पर चर्चा की..
इस मौके पर कल्चरल प्रोग्राम, क्वेश्चन आंसर सेशन के साथ महिलाओं के लिए ‘सेल्फ अनफोल्डमेंट‘ पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें आत्मा के ओरिजनल गुणों को ट्यून करने के साथ अपनी दैनिक जिम्मेदारियों को संतुलित करने और आत्म-विकास को बढ़ावा देने की सलाह दी….
डलास के बाद वे पहुंची अर्लिंग्टन जहां उन्होंने ‘।जजंपदउमदज जीतवनही डमकपजंजपवदश् टॉपिक पर सभा को संबोधित किया.. इसी क्रम में आगे बीके चक्रधारी ने बीके फैमिली के लिए आयोजित स्पेशल सेशन में राजयोग की विधि और सिद्धि पर बात की… अंतिम सत्र में ग्रुप डिस्कशन के साथ केक कटिंग सेरेमनी भी रखी गई.