US
माउण्ट आबू स्थित ब्रह्माकुमारीज़ के शान्तिवन की कार्यक्रम प्रबंधिका बीके मुन्नी… हालही में यूएस दौरे पर थी। इस दौरान उनका टेक्सास के ह्यूस्टन स्थित राज्योगा मेडिटेशन सेंटर में भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर आध्यात्मिक गेट टुगेदर का भी आयोजन किया गया था, जिसमें कई बीके सदस्य शामिल हुए।
अपने वक्तव्य में बीके मुन्नी ने ब्रह्मा कुमारियों की पूर्व मुख्य प्रशाषिका दादी प्रकाशमानी के गुणों का वर्णन करते हुए बताया की कैसे उन्होंने अपने जीवन से दुनिया भर के लाखों लोगों पर अपने अद्भुत व्यकित्व की छाप डाली। उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा कि कैसे दादीजी ने उन्हें आध्यात्मिकता के मार्ग पर चलना सिखाया । आगे टेक्सास में ब्रह्माकुमारिज की क्षेत्रीय समन्वयक डॉ बीके हंसा से भी अपने अनुभव साझा किये.
इस मौके पर शांतिवन से बीके श्रीनिवास और बीके शालिनी भी बीके मुन्नी के साथ उपस्थित थी और आगे उन्होंने अपने योगी जीवन के कुछ अविस्मरणीय पलों से सबको रूबरू कराया।