United Nation
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2018/07/19-BKUN-Event-1.jpg)
यूनाईटेड नेशन में मेडिटेशन और साइलेंस पर अनोखे इवेंट का आयोजन किया गया जिसमें यूनाईटेड नेशन में ब्रह्माकुमारीज़ की प्रतिनिधि बीके गांयत्री, परमहंस स्वामी महास्वर्णनंदा, कौसमोलॉजिस्ट डॉ. जूड करीवन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए बीके गायंत्री ने मेडिटेशन को आंतरिक गुणों को अनुभव करने का माध्यम बताया और कहा कि साइलेंस इसमें बहुत मदद करता है।