UK
यूके के लेस्टर स्थित हिन्दू स्वयं सेवक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ के हार्मनी हाउस से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके सुकांति और लोबॉरो सेवाकेंद्र की समन्वयक सिस्टर नेटली को लिविंग वैल्यूज़ इन लाइफ विषय पर संबोधित करने के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था।
इस मौके पर बीके सुकांति और बीके नेटली ने जीवन में मूल्यों का क्या महत्व है इसके बारे में कुछ उदाहरण के माध्यम से स्पष्ट किया तथा स्वयं को गुणों से भरपूर करने के लिए राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास पर ज़ोर दिया।