UK
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2018/09/15-Liecester-UK_-Janmashtami-1.jpg)
श्रीकृष्ण हर भारतीय के दिल में बसते हैं, इसलिए देश हो या विदेश भारतीय जहां भी हैं, उनका जन्मदिन वो दिल से मनाते हैं ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला यूके के लेस्टर सेवाकेंद्र पर जहां जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया जिसका शुभारंभ भारत की डायनमिक चिलड्रेन ग्रुप की डांस परफारमेंस से हुई
इस मौके पर वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके सुकान्ती ने लोगों को श्रीकृष्ण के जन्म और उनकी लीलाओं का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए उनके समान दैवी गुणों को धारण करने की प्रेरणा दी साथ ही बीके दिपिका ने सभी को राजयोग मेडिटेशन द्वारा शांति की गहन अनुभूती करायी।
कार्यक्रम के अंत में सभी गरभा रास में इस तरह से डूब गये जैसे मानो वो वृंदावन में श्रीकृष्ण के साथ रास कर रहे हों।