UK
श्रीमद् भगवद्गीता हिन्दुओं के पवित्रतम ग्रंथो में से एक है. वर्तमान समय में यह धर्म से ज्यादा जीवन के प्रति अपने दार्शनिक दृष्टिकोण को लेकर पुरे विश्व के लोगो का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रही है. इसमें हर वर्ग के हर समस्या का समाधान छिपा हुआ है, इसी के चलते यूरोपियन कंट्रीज की निदेशिका बीके जयंती ने लेस्टर के हार्मनी हाउस में गीता का सार विषय पर संबोधन दिया और महाभारत के युद्ध की वास्तविक परिभाषा भी सुनाई.
वही आगे उन्होंने पास्ट की बातो पर फुलस्टॉप लगाकर मन को अपने वश में करने की विधि बताई साथ ही कार्यक्रम के अंतिम चरण में मैडिटेशन कमेन्ट्री द्वारा सभी को राजयोग की गहन अनुभूति कराई।