Thailand
1 min readयोग एक प्रकार से विभिन्न आसन, मुद्रायों, श्वास के व्यायाम और मैडिटेशन की एक श्रृंखला है जिसका खुमार देश के साथ विदेश में भी छाया हुआ है…ऐसा ही नजारा देखने को मिला थाइलैंड के बैंकॉक में जहां भारतीय दूतावास ने चैथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया जिसमें भारतीय राजदूत भगवंत सिंह बिश्नोई समेत कई बीके भाई-बहेनों ने भाग लिया..
इस मौके पर थाईलैंड के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों में से एक चुलालॉन्गकोर्न विश्वविद्यालय में ध्वज फेहराकर इसका शुभारम्भ किया गया वही चारो और योग के प्रकंपन फैलाकर परमात्म सन्देश भी दिया गया.