Taiwan
ताइवान के ताईपे में बने नवनिर्मित ब्रह्माकुमारीज़ के सेवाकेंद्र पर नॉन वोइलेंट कोम्युंनिकेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें करीबन 12 प्रतिभागियों ने सहभाग लिया। इस मौके पर बीके मोर्नी ने इस वर्कशॉप को कंडक्ट किया। आगे द् मेजिक ऑफ मेडिटेशन एंड म्यूजिक इवेंट का भी आयोजन किया गया, जिसमें होंगकोंग की प्रसिद्ध वोइलिनिस्ट अयाको ने अपने वोइलिन की धुन से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
ताईपे में आने से पहले बीके मोर्नी ने लाइफ कल्चरल फाउंडेशन के चेयरमैन और ताइवान बुद्धिस्ट पब्लिकेशन एसोसिएशन के डायरेक्टर मास्टर हसीन टाओ से मुलाकात कर उनसे आध्यात्मिक ज्ञान चर्चा की।