St. Petersburg, Russia

देश के साथ विदेश में भी क्रिसमस और नए साल के स्वागत की धूम देखने को मिली… नई उम्मीदें, नए सपने, नए लक्ष्य, नए आईडियाज… वो भी आध्यात्मिक अंदाज के साथ… रशिया के सेंट पीटर्सबर्ग स्थित लाइट हाउस में नए साल का जश्न बड़े ही उमंग उत्साह और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मनाया गया ताकि पूरा साल आगे इसी उत्साह और खुशियों के साथ बीते।
इस सेलिब्रेशन में विशेष दो पब्लिक वुमन ऑर्गनाइजेशन को आमंत्रित किया गया था, जिसमें विशिष्ठ अतिथियों में क्लब ऑफ बिजनेसवुमेन की प्रेसिडेंट नतालिया जेलेंस्काया और आर्मीनियाई समुदाय की उपाध्यक्षा नूनी एस्ट्रोवा मुख्य रूप से मौजूद रही. इस मौके पर सेंट पीटर्सबर्ग में ब्रह्माकुमारीज की निदेशिका बीके संतोष ने अपनी शुभकामनाए देते हुए नए साल के साथ अपने अन्दर नवीनता लाने की