Srilanka
श्रीलंका के मालवाना में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा ड्रग एडिक्शन और सेल्फ एम्पावरमेंट के प्रति जागृति लाने के उद्देश्य से ‘अल मुस्तफा महाविद्यालय‘ में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बीके डॉ. मालरचेल्वी, बीके अरुण तथा विश्वा ने मौजूद विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को व्यसनों से दूर रहने की प्रेरणा दी। इस दौरान सभी को राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास भी कराया गया।