Srilanka
मई दिवस पर, श्रीलंका के राष्ट्पति ने इस वर्ष बैटिकालोआ का दौरा किया, जहाँ श्रीलंका के हर शहर से लोग इस दिवस पर निकाली गई रैला का हिस्सा बनने पहुँचे थे। इस दौरान कई लोगों ने पासीकुडा में बनी ब्रह्माकुमारीज़ की आर्ट गैलरी का दौरा किया। करीब 1,125 लोगों ने गैलरी का अवलोकन कर ईश्वरीय संदेश प्राप्त किया।