Srilanka
वेसाक श्रीलंका में धार्मिक तथा सांस्कृतिक त्यौहार दोनों के रुप में मनाया जाता है। ये मई के महीने में पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। वेसाक दिवस बौद्ध कैलेंडर में वर्ष के सबसे बड़े दिनों में से एक है और बौद्धों द्वारा यह त्यौहार बुद्ध के जन्म तथा निर्वाण के रुप में मनाया जाता है। इस दिवस पर खास बौद्धों द्वारा कई प्रर्दशनियां व स्टॉल लगाए जाते हैं, जिसमें बुद्ध की जीवन घटनाओं को कहानी कहने वाले पंडल, भोजक हॉल आदि बनाकर प्रदर्शित करते हैं।
इस दौरान नुवारा एलिया में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा ‘गेट वे टू हेवन‘ प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें 1400 से अधिक लोगों ने इसका अवलोकन किया। वहीं पासीकुडा में भी बड़ी संख्या में हर वर्ग के लोगों ने विज़िट किया और परमात्म संदेश प्राप्त किया।