Sharm-El-Sheik, Egypt
इजिप्त में सिनाई प्रायद्वीप और लाल सागर के रेगिस्तान के बीच स्थित शर्म अल शेख शहर में गवर्नमेंट, आर्गेनाइजेशन्स और सिविल सोसाइटी द्वारा इन्वेस्टिंग इन बायोडाइवर्सिटी फॉर पीपल एंड प्लेनेट विषय के तहत कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें ब्रह्माकुमारीज से बीके गोलों पिल्ज, बीके सोंजा और बीके ड़ोक्रेस ने हिस्सा लिया.
बीके सोंजा और बीके गोलों पिल्ज ने बायोडाइवर्सिटी कन्वेंशन की एक्सिकेटिव सेक्रेटरी क्रिस्तियाना पाल्मर से मुलाकात की वही फ्रॉम अवेयरनेस टू एक्शन विषय के तहत आयोजित सम्मलेन में अपने विचार रखे. इसमें ऑस्ट्रेलियाई रेन फॉरेस्ट कंसर्वेशन सोसाइटी के डायरेक्टर वर्जिनिया योंग समेत कई मुख्य वक्ता मौजूद थे. आगे कोओपरेशन, केयर, कंपेशन फॉर बायोडाइवर्सिटी के तहत हुई चर्चा में भी बीके सदस्यों ने अपना उद्बोधन दिया।