Russia
इसके बाद दादी पहुंची माँस्को दादी के पहुंचने की खुशी कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय परिधान लिपटी रशियन महिलाओं ने भारतीय गीत पर बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया
कभी न थकने वाली दादी जैसे ही माँस्को सेंटर पहुची तो माँस्को की निदेशिका बीके सुधा व बीके फैमली ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया इस मौके पर एक पब्लिक प्रोग्राम भी हुआ जिसमें दादी ने अपने कई अनुभव सुनाअें दादी ने इस दौरान कायाकल्प हुई बिल्डिंग का उद्घाटन भी किया।