Russia
इंटरनेशनल मदर अर्थ डे पूरे विश्व में मनाया गया यह हमें याद दिलाता है कि पृथ्वी और इसके पारिस्थितिक तंत्र हमें जीवन प्रदान करते हैं, ऐसे में ब्रह्माकुमारीज़ वर्ल्ड स्प्रीचियुअल यूनिवर्सिटी में रूस, सी.आई.एस कंट्रीज़ और बाल्टिक देश के सदस्यों का मानना है कि बिना स्प्रीचियुअल पॉवर के बिना व्यक्ति और पर्यावरण के बीच हाँरमनी नहीं हो सकती इसलिए रूस, मंगोलिया, लिथुआनिया, कज़ाकिस्तान में बीके सदस्यों ने स्वच्छता अभियान, कलेक्टिव मेडिटेशन किया जिससे मनुष्य और प्रकृति के बीच हारमनी स्थापित करने का संदेश फैल सके।