Russia
रूस में माँस्को के बाँमन माँस्को स्टेट टेक्निकल यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल साइंटिफिक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। यह सम्मेलन मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन एण्ड साइंस ऑफ़ रशियन फेडरेशन, रशियन फिलासाँफिकल सोसायटी और बाँमन माँस्को स्टेट टेक्निकल यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें ब्रह्माकुमारीज की ओर से माँस्को की निदेशिका बीके सुधा ने शिरकत की और इकालाँजी ऑफ़ कॉन्शसनेश विषय पर प्रेरणादायी उद्बोधन देते हुए बताया कि हम किस तरह से हम प्रकृति की सुरक्षा व सेवा कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने सकारात्मक विचार और दृष्टिकोण के द्वारा मनुष्य के व्यवहार और चेतना की स्थिति में बदलाव लाने के व्यवहारिक उदाहरण प्रस्तुत किए।
इस सम्मेलन के अध्यक्ष व्लादिमीर फाल्को से भी उन्होंने मुलाकात की और ईश्वरीय सौगात भेंट कर शुभकामनाएं दी।