Russia
जन्माष्टमी भारत समेत विदेशों में भी पूरी आस्था व उल्लास के साथ मनाई गई, रशिया के सेंट पीटर्सबर्ग सेवाकेंद्र पर कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े ही अलग ढ़ग से मनाया गया, जिसमें श्रीकृष्ण के अनेक स्वरूपों की मनोरम झांकियों के साथ सभी ने दैवी पोशाख पहनकर रास के माध्यम से कृष्ण के जीवन पर आधारित दृश्यों को पुनर्जीवित करने वाली मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। वहीं आत्मीयता, दिव्यता और स्नेह जैसे कई गुणों को अपने अन्दर पुनःस्थापित करने का संकल्प कराया। यह भव्य उत्सव सेंट पीटर्सबर्ग की निदेशिका बीके संतोष की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस समां को देखकर ऐसा लग रहा था मानों स्वर्ग ही धरती पर उतर आया हो। जहां सुंदर परिधानों में सभी श्रीकृष्ण राधे व गोप गोपीकाएं रास करते नज़र आ रहे थे। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने राजयोग के बल पर जल्द से जल्द स्वर्ग लाने का संकल्प लिया।