Russia
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2018/06/13-Moscow-1.jpg)
रशिया के माँस्को में संस्था प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी ने नियली बिल्ड ‘द लाईट हाउस ऑफ़ द वल्र्ड’ रिट्रीट सेंटर का उद्घाटन रशिया की निदेशिका बीके चक्रधारी, माँस्को की निदेशिका बीके सुधा, सेंट पीटर्सबर्ग की निदेशिका बीके संतोष, सीनियर ब्रदर बीके विजय समेत 33 देशों से आए संस्था के सदस्यों की उपस्थिति में शिव ध्वज फहराकर किया इसके पश्चात् दादी ने मेडिटेशन रूम का भी रिबन काटकर विधिवत शुभारंभ किया।
इसके पश्चात् दादी और वरिष्ठ पदाधिकारीयों ने रिट्रिट सेंटर का अवलोकन किया मौके पर कई रशियन कलाकारों द्वारा सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा माहौल इतना खुशनुमा बन गया कि सभी वरिष्ठ पदाधिकारीयों समेत मौजूद लोग भी इस खुशी में शामिल होकर डांस किया।
शाम को एक पब्लिक प्रोग्राम भी आयोजित किया गया था जिसमें बीके सदस्यों ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा लोगो का मनोरंजन किया।
दादी ने इस दौरान रिट्रीट सेंटर को विघ्नमुक्त और सेवाओं के विस्तार के लिए अपनी शुभकामनाएं दी तो कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित इंटरनेशनल सोशल ऐसोसिएशन ऑफ़ चैरेटिबल फंड्स ‘मामा’ के अध्यक्ष राइस अटनागुलोव ने दादी के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहाकि दादी जी सिर्फ हमारी मां नहीं है बल्कि पूरे प्लैनेट की मां हैं, और उन्होंने शिक्षा और मानवता के आध्यात्मिक पुनर्जागरण में उत्कृष्ट योगदान के लिए गोल्डन डिप्लोमा प्रदान किया।
इस प्रोग्राम में सेंटर ऑफ़ सोशल हैल्प फॉर फैमली एंड चिल्ड्रेन की डिप्यूटी डॉयरेक्टर गैलिना पचेको रेनागा, रशियन फेडरेशन के एक्टिंग स्टेट एडवाइजर ऐलक्ज़ेंडर जिमेंकोव, पब्लिक चेम्बर की मेम्बर लुडमिला दुडोवा, ओस्सेटिया के सांस्कृतिक केंद्र की निदेशिका टमारा बेडोयेवा, बेला रूसियन सिंगर लश लुइबिच मुख्य अतिथी के रूप में उपस्थित थे अंत में सभी अतिथियों ने दादी से मुलाकात की और सभी को गॉडली गिफ्ट दिया।