Portugal
पर्यावरण को मद्दे नजर रखते हुए पर्तुगल के लिस्बन में सस्टेनेबल एनर्जी फॉर ऑल फोरम द्वारा सम्मेलन हुआ जिसमें ब्रह्माकुमारिज का प्रतिनिधित्व बीके गोलो, बीके सोनजा और बीके अभिषेक ने किया जिन्हें शाइन कैंपेन के अंतर्गत पार्टनर के तौर पर विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. इस कैंपेन का मुख्य उद्देश गरीबी को मिटाकर स्वच्छ, सुरक्षित और किफायती उर्जा निर्माण करना है. इस सम्मलेन की शुरवात संयुक्त राष्ट्र महासचिव के वीडियो संदेश एवं ‘एस.ई फॉर ऑल‘ के कार्यकारी अधिकारी राहेल क्यूटे के वेकअप कॉल द्वारा की गई.
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित बीके गोलों प्लीज ने रिनुवेबल एनर्जी के क्षेत्र में ब्रह्माकुमारिज द्वारा की जा रही गतिविधियों पर प्रकाश डाला वही क्लीन एनर्जी के साथ मिलकर अपने कार्यो का विस्तार करने और सभी के साथ साझा करने की बात कही. बीके गोलों प्लीज ने ‘चौंपियन सोल्यूशन‘ वही बीके सोंजा ने ‘बिल्डिंग ह्यूमन केपेसिटी‘ विषय पर आधारित डायलॉग में भाग लिया.