Phillipines
1 min readफिलीपीन्स में आई कैन टॉपिक पर इवेंट आयोजित किया गया। मकाती सिटी के सिनेमा-1 में आयोजित इस इवेंट में पर्सनल डेवलपमेंट ट्रेनर और तुर्की के नेशनल कॉडिनेटर बीके योगेश ने चर्चा की और कहा कि अधिकतर लोग इनर लाइफ से ज्यादा आउटर लाइफ पर अटेंशन देते हैं जिसके परिणाम स्वरूप वे सभी तनाव से ग्रसित हैं और समस्याओं व परिस्थितियों का सामना करने में खुद को असमर्थ महसूस करते हैं इसलिए ये जरूरी है कि अब इनर वर्ल्ड पर फोकस करें।
जापान और फिलीपिन्स में ब्रह्माकुमारीज़ की नेशनल कॉर्डिनेटर बीके रजनी ने राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास द्वारा डिप्रेशन व स्ट्रेस को समाप्त करने की सलाह दी। इस दौरान उपस्थित युवाओं ने भी अपने क्वेश्चन पूछे जिसका बीके सदस्यों ने बेहतरीन जवाब दिया।