Philipines
फिलिपीन्स के क्वेजोन सिटी स्थित ब्रह्माकुमारीज मेडिटेशन सेंटर द्वारा द् लाइट डेट आई.एम विषय के अंतर्गत कार्यक्रम आजोयित किया गया जिसे मकाती में ब्रह्माकुमारीज के कोऑर्डिनेटर बीके विक्की मंडप ने संबोधित किया और कहा की जहाँ आज दुनिया भर में अँधेरा है वहां मनुष्य को आतंरिक उर्जा को जागृत कर शांति फैलाने की आवश्यकता है।